Monday, 31 December 2018

राजस्थान पन्नाध्याय जीवन अमृत योजना 2018 आवेदन पत्र | बीमा दावा और छात्रवृत्ति फॉर्म डाउनलोड करें |

राजस्थान पन्नाध्याय जीवन अमृत योजना 2018 आवेदन पत्र | बीमा दावा और छात्रवृत्ति फॉर्म डाउनलोड करें |

पन्नाधाय जीवन अमृत योजना छात्रवृत्ति के रूप में सहायता राशि  (Assistance in the form of Pannadhay Jivan Amrit Yojana Scholarship)-
राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) द्वारा 9 से 12 कक्षा के छात्र छात्राओं को पन्नाधाय जीवन अमृत योजना (Pannadhay Jivan Amrit Scheme) के माध्यम से छात्रवृत्ति (Scholarship) के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाती है। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से BPL परिवार के सभी मैं छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करती है BPL परिवार के केवल 2 छात्र छात्राओं को 12 सौ रुपए प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जो अधिकतम 4 साल तक ही दी जा सकती है छात्रवृत्ति को प्रतिमाह 100 रुपए दिए जाते हैं जो कि वर्ष में 12 सौ होते हैं। इस प्रकार की सूचना के माध्यम से BPL परिवार के एक छात्र को 48,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती हैं ताकि परिवार का हर गरीब बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें।
पन्नाधाय जीवन अमृत योजना छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पूर्ण प्रक्रिया (Complete Process of Receiving Pannadhay Jivan Amrit Yojana Scholarship): – अगर आप BPL परिवार से हैं पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के माध्यम से छात्रवृति प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका अपने ग्रामीण अथवा नगरीय क्षेत्र (Rural & Urban Areas) में अपने विद्यालय द्वारा छात्रवृत्ति के फॉर्म (Registration Form) को भर के अपने ग्राम प्रधान द्वारा या ग्राम विकास अधिकारी द्वारा भारतीय जीवन बिमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के ऑफिस भेजा जायेगा और आपको आपके विद्यालय के द्वारा छात्र वृत्ति प्रदान की जाएगी।
पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के लिये पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria for Pannadhay Jivan Amrit Yojana)-
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) होना अनिवार्य है जो इस प्रकार से है।
  • अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको राजस्थान का मूल निवासी (Domicile) होना अनिवार्य है
  • इस योजना के तहत यदि आप किसी भी प्रकार  का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप के पास  आस्था कार्ड होना या बीपीएल कार्ड (Astha Card or BPL Card) होना अनिवार्य है।
  • परिवार के मुख्या सदस्य का बिमा पन्नाधाय जीवन अमृत योजना (Pannadhay Jivan Amrit Yojana)के अंतर्गत किया जायेगा अर्थात जो व्यक्ति परिवार के लिए कमाता है केवल उसी की मृत्यु पर आर्थिक सहायता के रूप में राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना की अंतर्गत यदि आप लाभ लेना चाहते हैं तो आपके परिवार का मुखिया की यदि किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो मुखिया की आयु 18 साल से 59 साल तक होनी चाहिए तभी आपको इस योजना का लाभ प्राप्त हो पायेगा।
पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के लिए आवेदन कैसे करे (How to Apply for Pannadhay Jivan Amrit Yojana in Rajasthan)?
अगर आप पन्नाधाय जीवन अमृत योजना (Pannadhay Jivan Amrit Yojana) के लिए पात्र हैं और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म (Application Form) लाना होगा। जिसका लिंक हम आपको नीचे देंगे। उस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारि जानकारी को आपको सही सही भरना होगा और आवेदन फॉर्म में मांगे गए सारे दस्तावेजों (Documents) सहित आपको फॉर्म को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (Dept of Social Justice & Empowerment) में जमा कर देना है। 
(I) पन्नधाय जीवन अमृत योजना से दुर्घटना क्लेम (Accidentail Claim from Pannadhay Jivan Amrit Yojana): – अगर आप पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के तहत दुर्घटना क्लेम (Claim Accident) करना चाहते हैं यदि आपके परिवार का कोई मुख्या सदस्य की किसी  वश मृत्यु हो जाती है या अपंग को जाता है या किसी भी प्रकार की दुर्घना आपके परिवार के मुख्या व्यक्ति (Head of the Family Member) के साथ घट जाती है। तो आप इस योजना के तहत क्लेम कर सकते हैं अधिक तर इस योजना के अंतर्गत लाभ पति या पत्नी को प्राप्त होता है परन्तु पति या पत्नी ना होने पर परिवार की सबसे बड़ी संतान दावेदार क रूप में क्लेम (Claim) कर  सकता है आप अपने ग्राम सेवक से या नगर पालिका ,नगर परिषद् ,या नगर निगम (Village Servants or Municipality, City Council, or Municipal Corporation) से संपर्क कर सकते हैं की मरे परिवार के मुख्य सदस्य या दुर्घटना पूर्वक अपंग हो गया है या दुर्घटना में परिवार के मुख्या सदस्य की मृत्यु हो गयी है 
(II) पन्नाधाय जीवन अमृत योजना के लिए आवेदन फॉर्म (Application Form for Pannadhay Jivan Amrit Yojana): – यदि आप पन्नाधाय जीवन अमृत योजना (Pannadhay Jivan Amrit Yojana) के लिए पात्र हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फॉर्म को डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है 
  • बीपीएल परिवार के सदस्य नीचे दिए आवेदन फॉर्म को भरके पन्नाधाय जीवन अमृत योजना (Pannadhay Jivan Amrit Yojana) के लिए आवेदन कर सकते हैं, पंजीकरण फॉर्म (Registration Form) के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करे।
  • बीमित व्यक्ति की यदि मृत्यु हो तो बीमा क्लेम (Insurance Claim) करने के लिए नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म (Application Form) को डाउनलोड करके भरो।
  • पन्नाधाय योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति (Scholarship) का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड (Download Application Form) करने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करे।
पन्नाधाय जीवन अमृत योजना की संपर्क विवरण (Contact Details of Pannadhay Jivan Amrit Yojana)-
अगर आपको इस योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर के सम्बंधित विभाग से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
  • भारतीय जीवन बीमा सम्बंधित विभाग नंबर: – (0141) 2747-057 / 2743-761
  •  सामाजिक न्याय आधिकारिक विभाग जयपुर: – (0141) 2226-639 / 2226-627
पन्नाध्याय जीवन अमृत योजना राजस्थान (Pannadhay Jivan Amrit Yojana Rajasthan) के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment