Tuesday, 5 July 2016

Hello there,
DISHTV एक DIGITAL सैटेलाइट  नेटवर्क है जो कि पूरे एशिया में फैला हुआ है। DISHTV के बारे में हम सभी अच्छी तरह से जानते है इसके लिए कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है ।
हम सभी जानते है की DISHTV PAYBAL सर्विस PROVIDE करवाती है इसलिए हमें इसकी SERVICE के लिए इसे रिचार्ज करवाना पड़ता है
 इसका MONTHLY रिचार्ज MINIMUN 250 के लगभग होता है।
लेकिन आज में आपके लिए जो पोस्ट लेकर आया हूँ उसको पढ़ने के बाद आप बिना कोई रिचार्ज करवाये DISHTV की
FREE-TO-AIR की सभी सेवाएं प्राप्त कर सकते है। यहाँ ध्यान देने योग्य बात है की ये कोई DISHTV की तरफ से कोई सेवा नहीं है लेकिन आजकल जुगाड़ तकनीक काफी प्रचलित है तो इसी जुगाड़ से हम ये छोटी सी ट्रिक लेकर आये है जिसके बाद आपको DISHTV की FREE-TO-AIR की सेवाओ के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते।
वैसे अगर बाज़ार में FREE -TO-AIR SET TOP BOX लेने जाये तो आपको कम से कम 700-800 RUPEES खर्च करने पडेंगे लेकिन इस छोटी सी ट्रिक से आप अपने DISHTV SET TOP BOX को FREE TO AIR SET TOP BOX में बदल सकते है और जब चाहे तब आप DISHTV की सेवाएं ले सकते है।

√√ अपने स्मार्टफोन को Root करेँ और उसके Pre Install App को Uninstall करेँ

तो आइये जानते है कि किस प्रकार आप FREE TO AIR  के चैनल देख सकते है इसके लिए आप इन STEP को फॉलो करेँ


STEP-1
सबसे पहले आप अपने SET TOP BOX को चालू करें। यदि आपने रिचार्ज नहीं करवाया है तो ये चालू होने पर VIEW CARD DEACTIVATE का MESSEGE  SHOW करेगा ये MESSEGE SHOW होने पर आपके REMOTE में बीच में चार अलग अलग COLOUR के बटन है उनमें से आप नीले रंग का बटन PRESS करेँ।

STEP-2
अब आपके सामने एक नयी DISPLAY SHOW होगी फिर आपको MENU का BUTTON 8 SECOND तक दबाकर रखना है ऐसा करने से आपके सामने MENU बार खुल जायेगा।

STEP-3
इसके बाद आपको नीचे UTILLITY का आप्शन दिखायी देगा उस पर क्लिक करें क्लिक करने पर आपसे PASSWORD की मांग करेगा उसके लिए आप 86427531 पासवर्ड डालें।
सभी DISHTV में ये डिफाल्ट पासवर्ड होता है।
पासवर्ड डालकर OK PRESS करने पर DOWNLOADING START हो जायेगी उसे कम से कम 10 सेकंड तक DOWNLOAD होने दें।

अपने स्मार्टफोन को बनाये CCTV कैमरा

STEP-4
इसके बाद POWER BUTTON दबाकर SET TOP BOX को SWITCH ऑफ कर दे और दुबारा POWER BUTTON दबाकर उसे SWITCH ON कर लें और  एक मिनट तक कोई बटन मत दबाएं।

STEP-5
एक मिनट्स के बाद आप CH+ या CH- का बटन दबाएं बटन PRESS करते ही 999 नंबर चैनल चल जायेगा इसके बाद आप जल्दी से 114 नंबर चैनल चला दे।
आप देखेंगे कि STAR UTSAV चैनल चल चूका है। अब आप अपने मन मुताबिक चैनल का चुनाव कर सकते है और DISHTV की फ्री सेवा का आनंद ले सकते है।
ये प्रोसेस पूरा करने में लगभग दो मिनट का समय लगता है।
आप यदि SET TOP BOX को SWITCH OFF कर देते है तो यही PROCESS दुबारा करनी होगी।

आपको ये जानकारी कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं हम
आपकी टिप्पणियों का स्वागत करते है।

     -:You may also like this article:-


हमारी पोस्ट ईमेल पर पाने के लिए लिए यहाँ क्लिक करें
नमस्कार दोस्तों,
मेरी वेबसाइट बनाने के कुछ समय बाद ही मुझे बहुत से लोगों के mail आने लग गयी कि वेबसाइट कैसे बनाते है तो उन सभी के सवालो के जवाब मैं आपको अपनी इस पोस्ट में दे रहा हूँ।
वेबसाइट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है आप सिर्फ एक दिन की मेहनत से अपनी खुद की वेबसाइट शुरू कर सकते है लेकिन जो मुश्किल सामने आती है वो है वेबसाइट हो चलाना।
वेबसाइट बनाने के बाद उसकी सेंकडो सेटिंग करनी पड़ती है जिसे मै अपनी आने वाली पोस्टो में बताऊंगा आज सिर्फ आपको वेबसाइट कैसे बनाई जाती है इसकी जानकारी दूंगा।
मैं बात कर रहा हूँ blogging की जिसे आप टेम्परेरी website भी कह सकते है blogging शुरू करने के लिये आपके पास अपना हुनर होना चाहिए वैसे हर एक के पास अपना हुनर होता है बस उसको पहचानना मुश्किल है।
Blog शुरू करने के लिए आपको जो जानकारी है उसे लिखना आना चाहिए आप कैसे लिखते हो ये आप पर निर्भर करता है। आज बहुत से लोग है जिनकी अपनी ख्वाइशें है वो अपना टेलेंट लोगो तक पहुंचाना चाहते है पर सही ज्ञान न होने के कारण वो असफल हो जाते है अगर आप भी अपना टेलेंट लोगों तक पहुँचाना चाहते है तो आज ही आपको अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर देना चाहिए।

यह भी पढे
Whatsapp हैक करना सीखें

चलिये शुरू करते है कि blog कैसे शुरू करे:-
(1)Blog शुरू करने के लिए आपके पास अपना gmail account होना चाहिए अगर नहीं है तो यहाँ क्लिक करके अभी अपना gmail account बना ले।
(2) अब आप यहाँ क्लिक करके उस वेबसाइट पर जाए जहाँ आपको अपनी वेबसाइट बनानी है।
(3) यहाँ आपसे gmail id से login करने के लिए कहा जाएगा आप gmail से लोगिन करें।
(3) login करने के बाद आपके सामने blog tittle आ जायेगा इसमें आपको वो tittle डालना है जिसके बारे में आप दुनिया को बताना चाहते हो  जैसे मेरे ब्लॉग का tittle DEVTECHGOORU है।
(4) अब आपको नीचे ब्लॉग address भरना है address भरने के बाद check availability पर क्लिक करके देख ले की आपके ब्लॉग का address available है या नहीं अगर नहीं है तो कोई और नाम select करें।
(5) इसके बाद नीचे box में please give you're not a robot लिखा है ये यह साबित करने के लिए है कि आप रोबोट नहीं है।

यह भी पढे
अपने मोबाइल को Root करें और उसे एक नया रूप दे

(6) इसके बाद continue पर क्लिक करके आगे बढे।
(7) आप आपके सामने blog has been created लिखा हुआ आएगा यानि आपका ब्लॉग ready हो चूका है।
(8) इसके बाद आप start blogging पर क्लिक करके आगे बढे।
(9) अब आपके सामने ब्लॉग का dashboard खुल जाएगा जिसमे आपको पोस्ट लिखनी है आप ये पहली पोस्ट लिख रहे हो तो खूब दिल लगाकर लिखे आप अगर मेरी पहली पोस्ट देखना चाहते हो कैसे लिखनी है तो आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो।
(10) ऊपर पोस्ट में उसका शीर्षक लिखना ना भूले जिस नाम से आपको पोस्ट प्रकाशित करनी है वो लिखे।
(11) पोस्ट लिखने के बाद preview करके देख ले अगर सब कुछ सही है तो publish पर क्लिक कर दे।
(12) आपके सामने एक msg लिखा हुआ आएगा कि आपकी पोस्ट सफलतापूर्वक प्रकाशित हो चुकी है अब preview करके अपनी पोस्ट को दुबारा अच्छी तरह से जांच ले और यदि कोई editing करनी हो तो पोस्ट के नीचे एडिट लिखा हुआ है वहां से दुबारा एडिट करके अपडेट कर दे।
(13) तो इस तरह से आपका blogging कैरियर शुरू हो चूका है।

यह भी पढे
अपनी सिम से कॉल करे बिना अपना नंबर बताये

अपने ब्लॉग को google search इंजन में कैसे जोड़ते है इसकी जानकारी में आपको अगली पोस्ट में दूंगा और उसका लिंक यहाँ भी डाल दूंगा ताकि आपको आसानी हो।

अगर किसी को इस पोस्ट के बारे में हेल्प चाहिए तो नीचे comment में अपनी समस्या बताये मैं आपकी पूरी सहायता करूँगा।
हेलो दोस्तों
             मेरा नाम   विनोद कुमार राव  (देव ) है मै आपको इंटरनेट  के बारे में बताऊंगा इस के लिए  आपको मेरी साईट पर आना होगा .
       

                                   धन्यवाद