Thursday, 1 October 2020

Apply Online for Driving Licence in India – Learner/Permanent Licence Form,Driving License Online (LL) (DL) Apply | Check Status In Hindi Online Driving Licence Apply

 

Driving License Online (LL) (DL) 


Apply | Check Status In Hindi


Online Driving Licence Apply

भारत के सभी निवासी यह जानकर प्रसन्न होंगे कि अब आप भारत में लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लर्नर लाइसेंस (एलएल) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए मान्य है। इस लेख में, हम INDIA में ऑनलाइन लाइसेंस प्रक्रिया के बारे में पूरा विवरण साझा कर रहे हैं। हम यहां हर पहलू को कवर करने जा रहे हैं – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, ऑनलाइन भुगतान कैसे करें, स्थिति की जांच कैसे करें और लाइसेंस कैसे डाउनलोड या प्रिंट करें। इनके अलावा, हम डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को भी साझा करेंगे यदि मूल खो गया है या क्षतिग्रस्त हो गया है

यदि आप इनमें से किसी भी वाहन प्रकार के मालिक हैं, तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा5. जैसे ही आप अपना राज्य चुन लेते हैं तब आपको ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित बहुत सारी सर्विस देखने को मिल जाएंगे जैसे कि Apply Online, Upload Documents, Appointments (Slot Booking), Fee/Payments ,Modify Applications, Enquiry On Slot Availability, Cancel Appointments, Print Licence Details, Download Forms, LLTEST (STALL) आदि

6. नया ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें जैसे ही आप ऑनलाइन अप्लाई बटन पर क्लिक करेंगे तब आपसे ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई और Learner लाइसेंस अप्लाई करने के लिए बोला जाएगा तो अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो Learner लाइसेंस पर क्लिक कर दें

  • बिना गियर वाली मोटरसाइकिल
  • गियर वाली मोटरसाइकिल
  • लाइट मोटर व्हीकल (LMV)
  • मध्यम माल वाहन
  • मध्यम यात्री मोटर वाहन
  • भारी माल वाहन आदि।

यह भी समझें कि-

पहले आपको लर्नर लाइसेंस (एलएल) प्राप्त करने की आवश्यकता है और फिर आपको स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए फिर से आवेदन करना होगा

Online Driving Licence Apply करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents)

Age Proof

नोट – जैसा कि हम ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं, सुनिश्चित करें कि दस्तावेज़ स्कैन किए गए हैं


आप इनमें से किसी को भी अपनी आयु के प्रमाण के रूप में प्रदान कर सकते हैं –

  • वोटर आईडी कार्ड
  • एलआईसी पॉलिसी
  • विद्यालय प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • निवास का प्रमाण

आप इनमें से किसी को भी प्रूफ ऑफ रेजिडेंस प्रदान कर सकते हैं

  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पेंशन पास बुक
  • शस्त्र लाइसेंस
  • केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड।

सबसे पहले आपको लर्नर लाइसेंस (एलएल) के लिए आवेदन करना होगा

Apply Online for Learner Licence Prosses

1. लर्नर लाइसेंस को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय ट्रांसपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा Https://Parivahan.Gov.In/Parivahan/

2. जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तब आपको नीचे की तरफ एक बटन दिखेगा Driving License
Related Services जिस पर आपको क्लिक कर देना है

3. जैसे ही आप Driving License Related Services बटन पर क्लिक कर देते हैं तब आप परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर पहुंच जाते हैं

4. जैसे ही आप सारथी पोर्टल पर आ जाते हैं तब आपसे आपका राज्य चुनने को बोला जाएगा आप जिस राज्य से भी ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं उसे ड्रॉप डाउन मेनू के माध्यम से सिलेक्ट कर ले

5. जैसे ही आप अपना राज्य चुन लेते हैं तब आपको ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित बहुत सारी सर्विस देखने को मिल जाएंगे जैसे कि Apply Online, Upload Documents, Appointments (Slot Booking), Fee/Payments ,Modify Applications, Enquiry On Slot Availability, Cancel Appointments, Print Licence Details, Download Forms, LLTEST (STALL) आदि

6. नया ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें जैसे ही आप ऑनलाइन अप्लाई बटन पर क्लिक करेंगे तब आपसे ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई और Learner लाइसेंस अप्लाई करने के लिए बोला जाएगा तो अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो Learner लाइसेंस पर क्लिक कर दें


7. लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ स्टेप्स आ जाएंगे जिन्हें आप से फॉलो करने के लिए बोला जाएगा आपको उन्हें पढ़ लेना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है

8. कंटिन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए आ जाएंगे सबसे पहले बाली ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले और अगर आप किसी स्पेशल केटेगरी जैसे विकलांग सैनिक या Foreigner मैं आते हैं तो Dropdown-Menu पर क्लिक करके वह कैटेगरी सिलेक्ट कर ले अन्यथा सबमिट बटन पर क्लिक कर दें


9. जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देते हैं तब आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन का पूरा फार्म खुल कर आ जाएगा जिसमें आप से बहुत सारी जानकारियां मांगी जाएगी जो आपको पढ़ के सही तरीके से भर देनी है

10. जब आप फॉर्म को पूरी तरीके से सफलतापूर्वक भर लेते हैं इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता होती है

11. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपसे एप्लीकेशन की जितनी भी फीस मांगी जा रही है उसे ऑनलाइन ही जमा कर देना है

अब, आपको उपलब्ध तारीख पर कंप्यूटर टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। यदि आप कंप्यूटर परीक्षण साफ़ करते हैं, तो आपको अपना लर्नर लाइसेंस (एलएल) दिया जाएगा।

लर्नर लाइसेंस धारक स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए 30 दिनों (और 180 दिनों के भीतर) के बाद आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो आप किसी भी समय स्टेटस देख सकते हैं।

1. अपने एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए यहां नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक कर दें Https://Sarathi.Parivahan.Gov.In/Sarathiservicecov8/ApplViewStatus.Do

2. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक कर देते हैं आप स्टेटस ट्रैटर पेज पर पहुंच जाते हैं यहां पर आप आसानी से अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं उसका स्टेटस जान सकते हैं

3. स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर को आपके सामने दिए गए बॉक्स में डालें और जो भी डेट ऑफ बर्थ आप ने फॉर्म भरा था उसे भी सेलेक्ट कर ले और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें

जैसे ही आप सबमिट कर देते हैं आपके सामने आपके एप्लीकेशन का स्टेटस आ जाएगा जिसे आप चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आखिर आप का एप्लीकेशन अप्रूव्ड हो गया है या फिर नहीं

Download/Print Driving Licence Online

1. अपने ड्राइविंग लाइसेंस या लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी जा रही लिंक्स पर क्लिक करें

Download Learner Licence – Https://Bit.Ly/2TMT3mE

Download Driving Licence – Https://Bit.Ly/2GJQBd9

2. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक कर देते हैं आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको एक Proceed का बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है

3. ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर को आपके सामने दिए गए बॉक्स में डालें और जो भी डेट ऑफ बर्थ आप ने फॉर्म भरा था उसे भी सेलेक्ट कर ले और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें

4. जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देते हैं और आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ Valid रहता है तो आपके सामने आपका नाम और आपका ड्राइविंग लाइसेंस आ जाता है जिसे आप प्रिंट बटन पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते हैं बहुत ही आसान से

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपके मन में इस जानकारी से संबंधित कोई भी सवाल किया फिर सो जाओ हमें कमेंट करके जरूर बताएं और नई-नई योजनाओं की नोटिफिकेशन और ऑनलाइन प्रक्रिया जानने के लिए इस vinodkumarrao/blogger.com को सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद






Monday, 17 August 2020

Free में 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये?

 क्या आप भी अपना PAN Card जल्दी से बनवाना चाहते है, तो इस आर्टिकल में मैं Step by Step बताऊंगा की आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये?


दरअसल अभी तक आपने NSDL और UTI से पैन कार्ड बनाने के बारे सुना होगा और जानते होंगे.

लेकिन NSDL और UTI से पैन कार्ड बनवाने पर आपको 107 रूपया का भुगतान ऑनलाइन करना पड़ता है, तब आपका पैन कार्ड बनता है और आपके घर पर स्पीड पोस्ट के जरिये आता है.

लेकिन इनकम टेक्स डिपार्टमेंट इंडिया के नये नियम के तहत आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड बना सकते है और उसे डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल भी कर सकते है.

यह एक प्रकार से ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) का काम करेगा. जो हर जगह मान्य होगा. इसको आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करके इसका कलर प्रिंट आउट निकलना होगा.


ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) क्या है? ई-पैन कार्ड कैसे बनाये

E-PAN Card आयकर विभाग भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है. जिसके जरिये हम भारत के नागरिक भारत सरकार को अपना TAX Pay करते है.

इस ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) का इस्तेमाल आप नार्मल पैन कार्ड की तरह सभी जगह जैसे, बैंक, फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन, आयकर विभाग इत्यादि में कर पायेंगे.


10 Minute Me Online PAN Card Kaise Banaye – FREE | 10 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये?

Step 1

सबसे पहले आपको Google में सर्च करना है, Income Tax India और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Google सर्च Income Tax India Result

Step 2

आगे आपके सामने Income Tax India की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी, यहाँ पर आपको Close बटन या Continue to Homepage पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Click on Close Button or Continue to Homepage

Step 3

अब आपके सामने भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा. यहाँ पर आपको बाएं तरफ मेनू में Instant PAN through Aadhar पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Click on Instant PAN through Aadhar

Step 4

अब आपके सामने आधार से तुरंत पैन कार्ड बनाने की वेबसाइट ओपन हो जाएगी, यहाँ पर आपको Get New PAN बटन पर Click करना है.

Click on Get New PAN Button

Step 5

Get New PAN पर क्लिक करते ही आपसे आपका आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के लिए बोला जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.


A. आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद आपको

B. I Confirm पर टिक करके

C. Generate Aadhaar OTP बटन पर क्लिक करना है.

आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद आपको I Confirm पर टिक करके Generate Aadhaar OTP बटन पर क्लिक करना है

Step 6

अब आपके आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे 6 अंको का OTP होगा.

खली बॉक्स में OTP डालकर I agree बटन पर टिक करके आपको Validate Aadhar OTP & Continue बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

OTP डालकर I agree बटन पर टिक करके आपको Validate Aadhar OTP & Continue बटन पर क्लिक करना है

Step 7

OTP वैलिडेट करते ही आपके सामने आधार कार्ड वाले व्यक्ति का सभी डिटेल्स खुल जायेगा, जो उसके आधार में होगा. आपको सब कुछ ठीक से चेक कर लेना है और निचे स्क्रॉल करना है.

निचे I Accept That बटन पर टिक करके आपको उसके निचे बने Submit PAN Request बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है

I Accept That बटन पर टिक करके आपको उसके निचे बने Submit PAN Request बटन पर क्लिक करना है

Step 8

अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा जिस पर लिखा होगा. Thank You We are Validating Your Details.

उसके ठीक निचे आपका Acknowledgment number या फिर कहिये PAN Request Number भी दिखेगा. आपको यह Number कही लिख कर रख लेना है या फिर इसका Print या Screenshot ले लेना है.


अब आपको 10 मिनट के लिए इंतजार करना है और फिर निचे Check Status पर क्लिक करना है.

10 मिनट के लिए इंतजार करना है और फिर निचे Check Status पर क्लिक करना है

10 मिनट के बाद जब Check Status पर क्लीक कीजियेगा तब तक आपका PAN Card बन गया होगा. अब आपको इसे डाउनलोड करना है

Step 9

Check Status पर Click करते ही आपके सामने PAN Card Download का कुछ इस प्रकार से पेज खुल जायेगा.

यहाँ आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और कैप्चा कॉड भरकर Submit बटन पर Click करना है. जैसा निचे फोटो में है.

आधार नंबर डालना होगा और कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर Click करना है

Step 10

Submit पर क्लीक करते ही फिर से आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे आपको खली बॉक्स में डालना है और फिर से Submit बटन पर क्लिक करना है.

Verifye Aadhar OTP fro PAN Card Download

Step 11

अब आपके सामने Download PAN का एक बटन आ जायेगा, जिसपर Click करके आपको अपना PAN Card Download कर लेना है. जैसा निचे फोटो में है.

PAN Card Download

Step 12

पैन कार्ड डाउनलोड होने के बाद आपको इसे Open करना है, जैसे ही आप इस PAN Card के pdf file को ओपन कीजियेगा, तो आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

PAN Card के pdf file को ओपन करने के लिए पासवर्ड

Password आपको अपना जन्म तिथि डालना है, जैसे की यदि आपकी जन्म तिथि 09 मई 1999 है तो आपका पासवर्ड होगा 09051999

Step 13

जैसे ही आप पासवर्ड के रूप में जिसका पैन कार्ड बना है उसकी जन्म तिथि डालेंगे तो आपके सामने वह pdf फाइल खुल जाएगी और उसमे निचे जाने पर उसका E- PAN Card दिखेगा. जैसा निचे फोटो में है.

E - PAN Card Sample by Nirajforhelp

मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये?

मोबाइल से भी Online PAN कार्ड बनाने के लिए आपको ऊपर बताये गए सभी 13 स्टेप्स को ही फॉलो करना है.

मोबाइल में यह वेबसाइट थोडा दुसरे तरीके से खुलती है, तो इसे सही करने के लिए आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल के Chrome Browser में डेस्कटॉप मोड में खोल सकते है.

आपका काम बड़ी ही आसानी से हो जायेगा और आप पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप कर पाइयेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना या अपने घरवालो का PAN कार्ड बना सकते है.



SSC Delhi Police Executive Constable Online Form 2020

 

Name of Post:

SSC Delhi Police Executive Constable Online Form 2020

Post Date :01 August 2020 | 10:38 AM
Post Update Date :
01 August 2020 | 11:00 AM
Short Information :Staff Selection Commission SSC , New Delhi and Regional of Pan India Are Recently Invited Online Application Form for Delhi Police Executive Constable Recruitment 2020 of Constable in Delhi Police . Those Candidates Are Interested to Following Vacancy Can Apply Online.






Apply Online

Click Here

How to Fill Form (Video Hindi)

Click Here

How to Registration (Video Hindi)

Click Here

Download Syllabus in Hindi

Click Here

Download Syllabus in English

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here




Important Dates

  • Application Begin : 01/08/2020
  • Last Date for Apply Online : 07/09/2020
  • Online Fee Payment Last Date : 09/09/2020
  • Offline Fee Payment Last Date : 14/09/2020
  • Online Exam Date : 27 November 2020 to 14 December 2020.
  • Admit Card Available : November 2020

Application Fee

  • General / OBC : 100/-
  • SC / ST : 0/-
  • Female All Category : 0/-
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking or Pay the Exam Fee SBI E Challan Mode

Age Limit as on 01/07/2020

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 25 Years
  • Age Relaxation Extra as per Rules

Vacancy Details Total : 5846 Post

Post Name

Gender

Total Post

Eligibility

Constable Executive in Delhi Police

Male

3902

  • 10+2 (Intermediate) Exam in Any Recognized Board in India.
  • Male Candidates Must Posses and Carry Valid Driving License LMV.
  • For More Details Kindly See the Full Notification

Female

1944

Category Wise Vacancy Details

Post Name

Gen

EWS

OBC

SC

ST

Total

Constable Male

1868

381

736

709

208

3902

Constable Female

933

202

387

328

94

1944

Physical Eligibility

Gender

Height

Gen / OBC

Height

SC

Height

ST

Chest

Gen /OBC

Chest

SC

Chest

ST

Race 1600 Mt

Long Jump

High Jump

Male

170

170

165

81-85

81-85

76-80

6 Min14 Feet3’9”

Female

157

155

155

NA

NA

NA

8 Min10 Feet3 Feet

How to Fill Form

  • Staff Selection Commission SSC and Delhi Police Are Released Notification and Inviting Online Application for Constable Executive Recruitment 2020. Candidate Can Apply Between 01/08/2020 to 07/09/2020.
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in SSC Delhi Police Latest Advt No. 3/2/2020–P&P-I Recruitment 2020
  • Kindly Check and College the All Document - Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form - Photo, Sign, ID Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Columns Carefully.
  • Pay Exam Fee Examination and Complete Your SSC Delhi Constable Latest Jobs Vacancy Form.
  • Take A Print Out of Final Submitted Form.